तीर्थस्थल श्री शनि महाराज (आली), कपासन
श्री शनि महाराज का प्रसिद्ध मंदिर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन उपखण्ड के आली गांव में स्थित है | आली गांव को शनि महाराज के नाम से ही जाना जाता है |
शनिवार और अमावस्या को हजारों की संख्या के श्रद्धालु यहाँ पहुंचते है तथा शनि देव के प्रकोप से बचने के लिए और कृपा आशीर्वाद बनाये रखने के लिए जतन करते हुए पूजा और अनुष्ठान करते है | यहाँ प्रतिवर्ष वैशाख कृष्ण पक्ष की अमावस्या के अवसर पर तीन दिवसीय विशाल मेले का आयोजन होता है जिसमे दूर दराज से लाखो श्रद्धालु भाग लेते है |
प्रतिमाह कृष्ण चतुर्दशी के दिन भंडार(दान-पात्र) खोला जाता है जिसमे औसतन 12 लाख रूपये की राशि का चढ़ावा प्राप्त होता है |
शनि देव का
प्रकटीकरण
प्रबंधकारिणी
कमेटी
यात्री
सुविधाएं
कैसे पहुचें शनिदेव दर्शन को ?
श्री शनि महाराज मंदिर चारो दिशाओ से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है | एक तरफ चित्तौड़गढ़ से उदयपुर (वाया मंगलवाड़) भादसौड़ा चौराहा 6 लेन हाईवे मात्र 8 किमी पर है तो दूसरी तरफ चित्तौड़गढ़ से उदयपुर (वाया कपासन-फतहनगर-मावली) 4 लेन हाईवे 16 किमी दूर है |
नीचे दिए गूगल मैप की सहायता से आप कही से भी शनि देव तक पहुंचने का रास्ता खोज सकते है|